dard bhari shayari (Hindi) दर्द भरी शायरी
dard bhari shayari (Hindi) दर्द भरी शायरी
👇💘
दर्द भरी शायरी लिखी हुई : दोस्तों हम किसी का दर्द कम तो नही कर सकते लेकिन दर्द भरी शायरी लिख के उनका दर्द शायरी के जरिये जरुर बाँट सकते हैं हम इस पोस्ट के माद्यम से प्यार में दर्द देने वालो को शायरी लिख रहे हैं जिनको आप पढ़ के अपना दर्द किसी और के साथ बयाँ कर सकते हैं । जो इनसन एक बार प्यार में दर्द या धोखा खा लेता है उसका विश्वास प्यार से हमेशा के लिए टूट जाता है । उसे प्यार नाम से नफरत होने लगती है ।
इसी आज इस पोस्ट के माद्यम से Dard Bhari Shayari in Hindi लाये है जिसमे आपको अनेक प्रकार की शायरी देखने को मिलेगी जैसे- Sad Shayari Hindi, Dard Bhare Status, Dard Bhari Shayari Photo आदि जिनको आप सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं
Dard Bhari Shayari
1.तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी है !
2. खुद ही रोए खुद ही चुप हो गए,
ये सोच कर की कोई अपना होता,
तो रोने न देता 💘💯😞🥺
3.सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !!
4.हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं !!😭😢5.महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है !!लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !
Comments
Post a Comment